CEO Full Form in Hindi: CEO का full form इंग्लिश में Chief Executive Officer होता है। हिंदी में सीईओ का फुल फॉर्म “मुख्य कार्यकारी अधिकारी” होता है। कुछ एक कंपनियों में CEO को MD अथवा ED भी कहते है।
सीईओ बनने के लिए क्या करे?
किसी भी कंपनी का सीईओ (CEO) बनने के लिए आपके पास कम-से-कम पास “बैचलर तथा मास्टर डिग्री” जरूर होनी चाहिए। अगर आप किसी कंपनी में सीईओ की जॉब लेने की सोच रहे हैं, तो आप सबसे पहले बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री लें। CEO बनने के लिए यह सबसे न्यूनतम योग्यता होती है।
सीईओ की सैलरी कितनी होती है?
आमतौर पर सीईओ (CEO) की सैलरी (salary) फिक्स नहीं होती हैं। किसी भी कंपनी में सीईओ की शुरुआती सैलरी ₹15 lakh से होती हैं और यह ₹20 crore या उससे भी अधिक हो सकती है। यह कंपनी पर निर्भर करती है कि वह कितनी बड़ी कंपनी है और जिसे चलाने का पूरा-पूरा श्रेय CEO (Chief Executive Officer) को ही जाता है।
यें भी पढ़ें –
हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें।