Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi: अगर आप अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बैंक में Mobile Number Change करवाने के लिए आवेदन कैसे लिखें, इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या अन्य किसी बैंक के खाता धारक हैं और आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक आवेदन लिखना होगा जिसे हम यहां बताने जा रहे हैं।
यहाँ से देख कर आप अपना Bank Me Mobile Number Change करवाने का एप्लीकेशन लिख सकते हैं और अपने बैंक में जमा कर सकते हैं। जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाएगा।
Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi | बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान् शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB),(यहां अपने बैंक का नाम लिखे)
मुखर्जी नगर,
दिल्ली 110009 (यहां अपने बैंक का पता लिखे)
विषय:- बैंक में मोबाइल नम्बर बदलने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मेरा खाता संख्या XXXXXX0213 हैं। किसी कारणवश मेरा मोबाइल नंबर (xxxxxx1234) बंद हो गया है। इसलिए, मैं अपने बचत खाते का मोबाइल नम्बर बदलवाना चाहता हूँ। मेरा नया मोबाइल नंबर (xxxxxx4321) हैं, जिसे मैं अपने बचत खाते से जुड़वाना चाहता हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते से पुराने नंबर को हटाकर मेरा नया मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें। आप की अति कृपा होगी। मैं आप का आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
भवदीय
नाम- क० ख० ग० (आपका नाम)
अकाउंट नंबर – XXXXXX0213
मोबाइल नंबर – XXXXX4321
हस्ताक्षर – ………..
दिनांक :- DD/MM/YYYY
यें भी पढ़ें –
- बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
- फीस माफी के लिए पत्र
- Application For Urgent Piece Of Work At Home In Hindi
- Joining Letter in Hindi