मित्र को जन्मदिन पर बुलाने के लिए पत्र (Mitr Ko Janamdin Par Bulane Ke Liye Patra): इस लेख में हम आप को अपने मित्र, दोस्त को निमंत्रण पत्र कैसे लिखे? इस बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख में बताये गए तरीके से आप भी लिख सकते हैं। इसमे सिर्फ आप को अपने अनुसार जानकारी को देना होगा।
C20, अमर कॉलोनी,
लाजपत नगर,
नई दिल्ली
दिनांक : dd/mm/yyyy
प्रिय विशाल
सस्नेह नमस्कार,
मेरा प्यारे मित्र, आशा करता हूँ कि तुम वहाँ सकुशल से होगे। यहां भी सब कुशल मंगल है। यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा जन्मदिन 6 जनवरी को है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैं इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रहा हूँ। इस खुशी के अवसर पर तुम्हें यहां अवश्य आना है। तुम्हारे आने से मेरे जन्मदिन की खुशी दोगुनी हो जाएगी। तुम्हारा उपस्थिति मेरे लिए बहुत ही खास है। अपने पिताजी और माता जी को मेरा सादर प्रणाम कहना तथा छोटों को शुभ प्यार।
तुम्हारा प्यारा मित्र
अजय
मित्र को जन्मदिन पर बुलाने के लिए पत्र | Mitr Ko Janamdin Par Bulane Ke Liye Patra
यें भी पढ़ें –
- बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
- फीस माफी के लिए पत्र
- Application For Urgent Piece Of Work At Home In Hindi
- Joining Letter in Hindi
- बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन