शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु प्रार्थना पत्र (Shaikshik Bhraman Par Jane Hetu Prarthna Patra): इस लेख में हम आप को अपने विद्यालय मे प्रधानाचार्य को शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे? इस बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख में बताये गए तरीके से आप भी लिख सकते हैं। इसमे सिर्फ आप को अपने अनुसार जानकारी को देना होगा।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
सर्वोदय बाल विद्यालय,
तिमारपुर,
दिल्ली 110054
विषय – शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु प्रार्थना पत्र (Shaikshik Bhraman Par Jane Hetu Prarthna Patra)
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि हम कक्षा 10 (अ) के सभी छात्र शौक्षणिक भ्रमण पर जाना चाहते है। वहाँ का भ्रमण करने से हमे विज्ञान संग्रहालय, परमाणु विधुत सयन्त्र आदि की जानकारी प्राप्त होगी तथा वहाँ के दर्शनीय स्थलों का ऐतिहासिक और भौगोलिक ज्ञान भी प्राप्त हो सकेगा।
अतः आप से प्रार्थना है कि हमे इस शौक्षणिक भ्रमण पर जाने की अनुमति प्रदान करे। साथ ही हमारे साथ हमारी कक्षा के शिक्षक महोदय को मार्गदर्शक रूप से भेजने की कृपा करें। इसके लिए हम सब विद्यार्थी आप की बहुत आभारी रहेंगे।
प्रार्थी ,
समस्त छात्र,
कक्षा 10 (अ)
दिनांक dd/mm/yyyy
शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु प्रार्थना पत्र | Shaikshik Bhraman Par Jane Hetu Prarthna Patra
यें भी पढ़ें –
- बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
- फीस माफी के लिए पत्र
- Application For Urgent Piece Of Work At Home In Hindi
- Joining Letter in Hindi
- बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन
- मित्र को जन्मदिन पर बुलाने के लिए पत्र