प्यार की खातिर महिला फिजिकल टीचर ने कराया लिंग परिवर्तन, स्कूल की छात्रा से कर ली शादी
मीरा को अपने ही स्कूल के स्टूडेंट कल्पना से प्यार हो गया.
प्यार इतना परवान चढ़ा कि फिजिकल टीचर मीरा अपना जेंडर चेंज करा कर लड़का बन गई और अपनी स्टूडेंट कल्पना के साथ 2 दिन पहले शादी कर ली.
शादी करने के बाद दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
मीरा से आरव बनी और कल्पना की शादी से दोनों के परिजन काफी खुश हैं.
जेंडर चेंज करा कर मीरा से आरव बने दूल्हा ने बताया कि मैं सरकारी स्कूल मे फिजिकल टीचर हूं.
उसी गांव की स्टूडेंट कल्पना खेलने में बहुत अच्छी थी. उसी दौरान हम दोनों के बीच प्यार हो गया था.
टीचर ने बताया, "मैं शुरू से ही जेंडर चेंज कराना चाहता था.
और भी मजेदार स्टोरीज देखे